इंतज़ार..!

waiting1

तुम्हे याद है कुछ वर्ष पहले जब तुम घर आये थे
और हमने बगीचे से कुछ आम चोरी किये थे
बो बैठक वाले कमरे में छुपाये थे तुमने शायद
एक दिन माँ को झाड़ू लगाते वक़्त मिल गए थे
और तुम्हे देहरी रोगन करने की सजा मिली थी
रोगन करते करते तुमने कितने आम खा डाले थे
और फेंक दी थी गुठलियां कुछ यहाँ कुछ वहां
वहीँ किसी कोने से आम का एक पेड़ निकला है
माँ उसे कभी कभी तुम्हारे नाम से भी बुलाती है
पड़ोस के बच्चे अब उसपे उछल कूद करते है
रस्सी का झूला डाल के सारा दिन झूलते हैं
उन्हें देखता हूँ खेलते हुए तो तुम्हारी याद आती है
अरसा हो चला है तुम्हारी चिट्ठी भी नही आई
वक़्त मिले तो लिखना सरहद पे सब कैसा है !

~विनय

1 Comment

Leave a Reply