कहानी खत्म होने को है..!

images

खेल का आखिरी घंटा
किरदार मौन हैं सारे
आँखों में एक इंतज़ार
वो अब मरने वाला है
और फिर कुछ देर तलक
शोर होगा रोने का
चिल्लाने का,जलते दीये
को बुझाने का
और करीबी लोगो को
समझाने का जो उसके
अपने हैं कुछ और पल
जब तक धड़कने आखिरी
जुम्बिश से नाता न तोड़ लें
वो आँखें खोलेगा या मूदेंगा
मैं नहीं जानता क्योंकि
मैं तो दर्शक हूँ किरदार नहीं
फिर पर्दा भी गिरा दिया जायेगा
उठा दिए जाएंगे सारे अबशेष
गिलिसरीन की बोतलें, नकली
बाल और गंगाजल का कुल्हड़
कहानी खत्म होने को है
हाँ तमाशा खत्म होने को है
कल फिर से होगा ये तमाशा
नए किरदारों के साथ
कहीं और और जिसमें
तुम दर्शक भी हो सकते हो
और किरदार भी ।
मैं नहीं जानता क्योंकि मैं
दर्शक हूँ अभी, किरदार नहीं ।
~विनय

Leave a Reply